कोलकाता। महामारी कोरोना का प्रकोप कोलकाता पुलिस के बीच तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब एक और अधिकारी की मौत गुरुवार को महामारी की वजह से हो गई। उसकी पहचान गौतम महतो के तौर पर हुई है। वह एएसआई के पद पर कोलकाता पुलिस के स्पेशल ब्रांच में तैनात थे।
बताया गया है कि सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ की समस्या के साथ उन्हें हाल ही में अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां जांच के बाद उनके शरीर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद से लगातार उनका इलाज चल रहा था, गुरुवार को उन्होंने आखिरी सांस ली है।
कोलकाता पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि कोरोना के खिलाफ जंग में वह अग्रिम पंक्ति में खड़े थे। पुलिस ने उनके शोक संतप्त परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
