कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा का प्रथम रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न

सामाजिक
  • नेतृदान का लिया गया संकल्प
  • केशव भट्टड़ ने किया अपना रक्त 100वीं बार समर्पित
  • जोड़े ने रक्तदान कर मनाई विवाह की सालगिरह

कोलकाता। कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा का प्रथम रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर स्थानीय माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित किया गया। उद्योगपति और समाज सेवी रतन सोमानी ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

 

गणेश वंदना और भगवान महेश को माल्यार्पण के बाद अध्यक्ष विनोद कुमार जाजू ने स्वागत वक्तव्य रखा। उन्होंने बताया कि समाज के शताधिक लोगों ने रक्तदान के लिए सहमति देकर हमारा उत्साह बढ़ाया है।

प्रधान वक्ता बिपिन नेवर ने कहा कि रक्तदान, नेतृदान और स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य अतुलनीय है। मनुष्य ही रक्तदान कर सकता है। समाज के हितार्थ संस्था का यह कार्य हमारे समाज के पूज्य-प्रवर्तक भगवान नीलकंठ महेश के प्रति सच्ची निष्ठा से अर्ध्य-अर्पण है। 

100वीं बार किया रक्तदान 

प्रधान अतिथि समाजसेवी  विश्वनाथ चांडक ने कहा कि रक्त और नेतृ कारखानों में नहीं बन सकते। इनका दान मानव द्वारा मानव के लिए ही संभव है। उन्होंने शिक्षाविद संस्कृतिकर्मी केशव भट्टड़ की प्रसंशा करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति समाज के प्रेरणा स्रोत हैं। भट्टड़ ने 100वीं बार रक्तदान कर एक  मिसाल कायम की है। 

 

समाजसेवी रमेश लाखोटिया ने मंच से अपनी शुभकामनाएँ दी। प्रायोजक नंदकिशोर लाखोटिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर 80 बार रक्तदान कर चुके लॉयन रामनिवास लखोटिया, 100वीं बार रक्तदान कर रहे श्री माहेश्वरी विद्यालय के मंत्री केशव भट्टड़ और कोलकाता स्काउट कमिश्नर अविनाश कुमार गुप्ता को उत्तरीय प्रदान कर सम्मानित किया गया। उषा-अनिल तोषनीवाल ने रक्तदान कर अपनी वैवाहिक वार्षिकी शानदार तरीके से मनाई।

 

कार्यक्रम के प्रधान संयोजक बृजेन्द्र झवर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भविष्य में हम ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी सामाजिक सेवा की निरंतरता बनाये रखेंगे। आयोजन में संगठन की महिला नेत्री निर्मला मल सहित संगठन के पदाधिकारी नंदकिशोर लड्ढा, गोपालदास दम्मानी, भंवरलाल राठी,  बृजकुमार बल्देवा, सुरेश कुमार झवर, सूरज बागड़ी, ओमप्रकाश मंत्री, गणेश बागड़ी, श्याम बागड़ी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। 

 

बृजेन्द्र झंवर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संयोजन संजय झवर और यश बिनाणी के साथ आंचलिक सभाओं के सहसंयोजकों अशोक बाहेती (वीआईपी), मनोज मल्ल (मध्य कोलकाता), ज्ञानेश्वर सोमानी(हावड़ा), सुशील चांडक (बाली), प्रकाश मूंधड़ा (रिसड़ा), बनवारी बाहेती(पूर्व कोलकाता), विष्णुकांत लाखोटिया (हिंदमोटर), राजेश झवर (विधाननगर), कृष्णगोपाल मानधना (दक्षिण कोलकाता) ने मिलकर किया।

 

स्वास्थ शिवीर में शुगर, नेतृ और ईसीजी परीक्षण की विशेष व्यवस्था थी। इस अवसर पर बड़ी संख्यां में नेतृदान के संकल्प पत्र भी भरे गए। कार्यक्रम में कार्यक्रम का संचालन सहमंत्री संपत मांधन्या ने किया। इस अवसर पर माहेश्वरी सभा के सभापति बुलाकिदास मिमानी, वरुण बिनाणी, संजय बिनाणी, कैलाश भट्टड़, अरुण राठी, राजेश नागौरी, बृजमोहन मूंधड़ा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

Share from here