कोलकाता। पश्चिम बंगाल में नृत्य जगत के एक अध्याय का अंत हो गया। मशहूर नृत्यांगना अमला शंकर ने शुक्रवार को आखिरी सांस ली है। उनकी उम्र 101 साल थी। पिछले महीने में 27 जून को राजडांगा में आमला शंकर की अभिनेत्री बेटी ममता शंकर के घर उनका 101 वां जन्मदिन मनाया गया था।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अमला शंकर उम्र जनित बीमारियों से ग्रसित थीं। शुक्रवार सुबह अमला शंकर की नातिन श्रीनंदा शंकर ने उनकी मौत के बारे में जानकारी दी। श्रीनंदा ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर अमला के साथ अपनी एक तस्वीर अपलोड करते हुए लिखा, ‘ठाकुरमां 101 साल की उम्र में हमें छोड़ गई हैं …. एक अध्याय समाप्त हो गया है ..’
नृत्यांगना अमला शंकर की प्रतिभा किशोरावस्था से ही सामने आ गई थी। 1931 में 11 वर्ष की आयु में उन्होंने पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय औपनिवेशिक प्रदर्शनी में भाग लिया।
