Kolkata – आरजी डॉक्टर की घटना को लगभग तीन महीने बीत चुके हैं। इसे लेकर अब भी आंदोलन चल रहे हैं। घटना के विरोध में सोमवार को भी कोलकाता में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये थे।
Kolkata
इसी दिन विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों की एक कार पर हमला किया गया। विरोध कार्यक्रम से वापस लौटते समय कार का शीशा तोड़ने और कार से उतारकर पीटने का आरोप लगाया गया है।
घटना एक्साइड मोड़ के पास की है। शेक्सपियर सरणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। घटना सोमवार रात करीब 12 बजे घटी।
‘द्रोहर आलो’ कार्यक्रम खत्म होने के बाद कुछ प्रदर्शनकारी रासबिहारी से एक्साइड मोड़ की ओर लौट रहे थे। तभी आंदोलनकारियों की गाड़ी का ‘पीछा’ करना शुरू कर दिया।
आरोप है कि कार को एक्साइड मोड़ पर रोका गया।प्रदर्शनकारियों की एक कार में तोड़फोड़ की गई। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक ये हमला उन्हें निशाना बनाकर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।