कोरोना – कोलकाता में एक और युवक के संक्रमित होने की पुष्टि

कोलकाता

कोलकाता। महानगर कोलकाता में एक और युवक के शरीर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह कोलकाता के बालीगंज का रहने वाला है। इसके साथ कोलकाता में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। बालीगंज का रहने वाला 22 वर्षीय युवक गत 13 तारीख को लंदन से लौटा था। उसके बाद घर में आइसोलेशन में रह रहा था।

दो और दोस्त भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

पता चला है कि लंदन में उसके साथ कमरे में दो और दोस्त रह रहे थे। वे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक छत्तीसगढ़ का निवासी है और दूसरा पंजाब का। ये तीनों एक साथ लंदन से लौटे थे। दिल्ली हवाईअड्डे पर इन तीनों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी। इनके शरीर में हल्के बुखार और सर्दी खांसी का संक्रमण मिलने के बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी गई थी।

पंजाब और छत्तीसगढ़ के युवक अपने अपने घर जाकर अस्पताल में भर्ती हो गए थे। इधर कोलकाता पहुंचा 22 साल का उक्त युवक अपने घर में आइसोलेशन में रह रहा था। जब पंजाब और छत्तीसगढ़ के युवकों के शरीर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तब कोलकाता लौटे युवक को भी संक्रमण का संदेह होने लगा था। इसके बाद 17 तारीख यानी बुधवार को वह अपने पिता के साथ बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में पहुंचा और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हो गया।

गुरुवार को सर्दी खांसी और तेज बुखार आने लगा था, जिसके बाद चिकित्सकों ने बिना देरी किए उसके खून के नमूने को जांच के लिए बेलियाघाटा नाइसेड में भेज दिया था। शुक्रवार सुबह उसकी रिपोर्ट आई है जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी मिलने के तुरंत बाद युवक के मां-बाप, छोटे भाई, दादा और दादी को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। उन्हें भी बेलियाघाटा अस्पताल में लाया जा रहा है ताकि उनके भी खून के नमूने को जांचा जा सके। उसके घर को भी सील कर दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी रखनी शुरू कर दी है।

एक और मामले के सामने आने के बाद हड़कंप

उल्लेखनीय है कि इसके पहले मंगलवार को 18 साल के एक युवक के शरीर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वह भी लंदन से लौटा था और एयरपोर्ट पर जांच के बाद अस्पताल में भर्ती होने की सलाह के बावजूद वह शॉपिंग मॉल, पार्क और दोस्तों-रिश्तेदारों के पास घूमता फिरता रहा था। परिजनों ने उसे मंगलवार को बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव निकला। हालांकि उसके मां-बाप और अन्य सगे संबंधियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अब एक और मामले के सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

Share from here