Election Result

Kolkata South – बीजेपी ने लगाया टीएमसी पर छप्पा वोटिंग का आरोप

कोलकाता

Kolkata South – बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कोलकाता के विभिन्न वार्डों में तृणमूल छप्पा वोटिंग कर रही है।

Kolkata South

बीजेपी का आरोप है कि बेहाला पश्चिम के वार्ड नंबर 127 के बूथ 241, 242, 265, 264, 212, 213, 214 पर छप्पा वोट चल रहा है।

खिदिरपुर और गार्डेनरिच के कई बूथों पर भी छप्पा वोट का आरोप बीजेपी ने लगाया है। कस्बा के वार्ड नंबर 107 के बूथ 309, 310, 226, 227 पर तृणमूल की बाइक फोर्स मतदाताओं को डरा रही है।

Share from here