breaking news

Krishna Nagar – जगद्धात्री पूजा के विसर्जन के दौरान स्थिति बिगड़ी, लाठीचार्ज

बंगाल

Krishna Nagar – जगद्धात्री पूजा के विसर्जन के दौरान पर स्थिति बिगड़ गई जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

Krishna Nagar

बताया जा रहा है कि उपद्रव तब शुरू हुआ जब कृष्णानगर की बाघाडांगा बारवारी पूजा मूर्ति को राजबाड़ी ले जाया जा रहा था।

बताया जा रहा है कि विसर्जन के लिए जाते समय सदस्यों की पुलिस की नोकझोंक भी हुई। कृष्णानगर में जगद्धात्री पूजा में नियम है कि बारवारी पूजा की मूर्तियों को पहले राजबाड़ी में ले जाया जाता है। फिर जलंगी नदी में विसर्जन किया जाता है।

रिवाज के अनुसार बाघाडांगा सहित कई बारवारी पूजा की मूर्तियों को ले जाया जा रहा था। तभी भगदड़ मच गई, भीड़ के दबाव और धक्का-मुक्की से बैरिकेड टूट गया।

फिर स्थिति बिगड़ी और पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी। काली पूजा में भी विसर्जन के समय यही घटना घटी थी। पुलिस की ओर से कोई बयान नही मिला है।

Share from here