breaking news

Kudghat में ऑटो में तोड़फोड़, चालक से मारपीट, बंद ऑटो सेवा, आरोप टीएमसी नेता पर

कोलकाता

Kudghat में ऑटो चालक से मारपीट का आरोप टीएमसी नेता पर लगा है। आरोप है कि कई ऑटो में तोड़फोड़ की गई। एक ऑटो चालक को सिर में चोट आई है।

Kudghat

इसके विरोध में रूट पर ऑटो बंद कर दिए गए हैं। आरोप है कि 114 नंबर वार्ड के तृणमूल युवा नेता ने ऑटो चालक से मारपीट की।

ऑटो चालकों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि पुलिस को शिकायत करने पर भी पुलिस मौके पर समय से नही आई।

ऑटो चालक तोडफोड़ किए गए ऑटो को सड़क पर रखकर ही प्रदर्शन कर रहें हैं। उनकी मांग है कि जबतक उस नेता को हटाया नही जाता तबतक प्रदर्शन जारी रहेगा।

Share from here