जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारुद बरामद किए गए हैं। रविवार की दोपहर से ही यह एनकाउंटर शुरू हुआ था।
जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि दो अज्ञात आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इनकी पहचान अभी की जा रही है। इनके पास से विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है।