breaking news

Kulti firing – कुल्टी में दिन दहाड़े चली गोली, माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मालिक की मौत

बंगाल

Kulti firing – पश्चिम बंगाल के कुल्टी में दिन दहाड़े गोली चलने की घटना हुई है। कुल्टी के माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मालिक उमाशंकर चौहान को गोली मार दी।

Kulti firing

घटना स्थल पर ही कंपनी के मालिक की मौत हो गई। आरोपी गोली चलने के बाद फरार हो गया है।

फिलहाल किसने और क्यों गोली चलाई इसका पता नहीं चल पाया है। यह गोलीबारी आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के चिनाकुडी में हुई।

सूचना मिलने पर कुल्टी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।

Share from here