शुक्रवार रात कुल्टी थाना क्षेत्र के सकटोरिया के मायलागड़ा इलाके में जोरदार धमाका (Kulti Saktoria Explosion ) हुआ। उस धमाके में घर की छत उड़ गई। घटना शुक्रवार रात दो बजे के बाद की बताई जा रही है। तेज आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर कुल्टी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घर के लोगों ने दावा किया कि जब धमाका हुआ तो वे सो रहे थे। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पारिवारिक रंजिश के चलते यह घटना हुई है। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने मकान मालिक शुभाशीष घासी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि घर के अंदर कोई विस्फोटक हो सकता है।
