Kunal Ghosh

Kunal Ghosh ने बदला X हैंडल पर बायो, तृणमूल प्रवक्ता परिचय हटाया

कोलकाता

Kunal Ghosh के एक्स हैंडल के बायो से तृणमूल प्रवक्ता का परिचय हटा दिया है। उनके बायो में अब सोशल एक्टिविस्ट और पत्रकार ही लिखा है।

Kunal Ghosh

कुणाल घोष के इस कदम के बाद पार्टी में हलचल तेज हो गई है। इसके अलावा कुणाल ने एक पोस्ट भी की है जिसे लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल में चर्चा शुरू हो गई।

कुणाल ने गुरुवार रात एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘नेता अक्षम ग्रुपबाज स्वार्थी है। पूरे साल धोखा देंगे और वोट में दीदी, अभिषेक, तृणमूल पार्टी के प्रति कार्यकर्ताओं के जुनून के दम पर जीत हासिल करेंगे और अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति करेंगे, ऐसा बार-बार नहीं हो सकता।

कुणाल घोष ने बिना किसी का नाम लिए ये पोस्ट किया है। कयास लगाए जा रहें है पार्टी में भी हलचल तेज है।

Share from here