कुणाल घोष ने भाजपा पर आरोप ट्वीट किया कि भाजपा एजेंसियों पर चार्जशीट में कुछ गलत लिखने का दबाव बना रही है, ताकि जब तक वे निराधार साबित न हो जाएं तब तक झूठे प्रचार और सस्ती राजनीति कर सकें। चार्जशीट आरोपों का प्रमाण नहीं है। यह केवल एजेंसी का सबमिशन है। बीजेपी इनका गलत इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है।
