Kunal Ghosh को तृणमूल ने महासचिव पद से हटाया, आज ही तापस रॉय के साथ किया था मंच साझा, की थी तारीफ

बंगाल

Kunal Ghosh को तृणमूल ने पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया है। पार्टी ने बुधवार को एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की।

Kunal Ghosh

कुणाल पर पार्टी की नीति के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए एक्शन लिया गया है। इससे पहले तृणमूल ने कुणाल को पार्टी प्रवक्ता पद से भी हटा दिया था।

कुणाल ने आज सुबह पूर्व तृणमूल नेता और वर्तमान भाजपा उत्तर कोलकाता उम्मीदवार तापस रॉय की प्रशंसा की थी। दोनों को एक क्लब के रक्तदान शिविर में आमंत्रित किया गया था।

कुणाल ने वहां अपने भाषण में तापस की तारीफ की थी। कुणाल ने कहा था कि मुझे तापस रॉय के बारे में कुछ नहीं कहना है, जब तक वे जन प्रतिनिधि रहे, उन्होंने जनता की सेवा की।

कुणाल ने कहा था कि उनका दरवाज़ा लोगों के लिए दिन-रात खुला रहता था। जब लोगों ने उन्हें पुकारा तो उन्हें प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा था कि यहां छप्पा वोट नही होना चाहिए लोगों को अपने प्रतिनिधि का चुनाव करने देना चाहिए।

Share from here