Kunal Kamra – स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक वीडियो के जरिए शिवसेना नेता पर तंज कसा जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एक होटल में तोड़फोड़ की।
Kunal Kamra
इस होटल में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग की गई थी, जिसमें उन्होंने बातों बातों में एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ बताया।
उपद्रवियों ने खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की, जहां शो की शूटिंग हुई थी और कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
इस वीडियो को शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) नेता संजय राउत ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और लिखा, ‘कुणाल का कमाल।’
कुणाल कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की तर्ज पर गाना गाया जिसमे महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था।