Kunar Hembram Join TMC – झारग्राम के निवर्तमान सांसद कुनार हेम्ब्रम ने भाजपा छोड़ तृणमूल का दामन थाम लिया है। भाजपा ने इस बार उन्हें टिकट नही दिया है।
Kunar Hembram Join TMC
झारग्राम में 25 मई को लोकसभा चुनाव होंगे। कुनार हेम्ब्रम अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में झाड़ग्राम की सभा मे तृणमूल में शामिल हुए।
तृणमूल में शामिल होने के बाद कुनार ने कहा, ‘संसद में पांच साल बिताने के बाद मुझे एहसास हुआ कि बीजेपी आदिवासी विरोधी है। वह आदिवासियों के मुद्दों को महत्व नहीं देती लेकिन हमारे जंगलमहल में आदिवासी रहते हैं।
मैं संसद में आदिवासी समुदाय का भी प्रतिनिधित्व करता हूं। इन पांच सालों में आदिवासियों की बाते नहीं हुई। मेरी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया। हमारी उम्मीदें धराशायी हो गई हैं।”
