Kuntal Ghosh ने शुक्रवार को कोर्ट ले जाए जाने के दौरान मीडिया कैमरों के सामने कहा, ‘ईडी झूठ बोल रही है।’ कुंतल ने कहा, ”ईडी झूठ बोल रही है। अगर दम है तो मेरा बयान कोर्ट के सामने पेश किया जाए।” इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि जांचकर्ता उन पर अभिषेक बनर्जी का नाम उजागर करने का दबाव बना रहे थे। तृणमूल के पूर्व युवा नेता कुंतल घोष की चिट्ठी पर अदालत ने आदेश दिया कि केंद्रीय एजेंसी अभिषेक से पूछताछ कर सकती है। कुछ दिन पहले अभिषेक को भी तलब किया गया था।
