4 दिन बाद भी पश्चिम बंगाल में कुर्मी समाज का आंदोलन (Kurmi Agitation) जारी है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने 225 लोकल और एक्सप्रेस ट्रेने रद्द कर चुकी है। इस आंदोलन के चलते शनिवार को भी लंबी दूरी की कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे के सूत्रों के मुताबिक शनिवार को लंबी दूरी की 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनें दूसरी रूट पर चलाई जा रही हैं। कई ट्रेनों को पहले को स्टेशनों पर रोक दिया गया है।
