breaking news

100 घंटे बाद कुर्मी समुदाय ने रेल रोको आंदोलन लिया वापस

बंगाल

कुर्मी समुदाय ने लगभग 100 घंटे बाद अपना रेल रोको आंदोलन वापस ले लिया है। यह फैसला जिलाधिकारी के साथ बैठक के बाद किया गया। कुर्मी समाज के नेता अजितप्रसाद महतो ने कहा, ‘हमने जिला कलेक्टर के साथ बैठक की। कुछ आशाजनक बातचीत हुई है। फिर यह निर्णय लिया है।” आंदोलन में कुर्मी समुदाय के प्रतिनिधियों ने कतार में बैठकर रेल लाइन पर विरोध करना शुरू कर दिया था। इससे पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को एक के बाद एक रद्द करना पड़ रहा था। अब आंदोलन वापस के बाद रेल सेवा ठीक होने की संभावना है।

Share from here