Kurnool Accident – आंध्र प्रदेश के कुरनूल में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक बाइक से टक्कर के बाद एक ऐसी बस में आग लग गई।
Kurnool Accident
आग इतनी भंयकर थी कि बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस बस में दो ड्राइवरों सहित 40 लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 11 यात्रियों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि कुछ यात्रियों का निजी असप्तप में इलाज चल रहा है। ये हादसा बेंगलुरु हैदराबाद एनएच 4 के पास हुआ है।
हादसे पर राष्ट्रपति ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा – आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने की दुखद घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने आगे लिखा- मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूँ।
