LAC – लोकसभा में चीन के मसले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में हाल के घटनाक्रम से अवगत कराया। विदेश मंत्री ने कहा कि एलएसी पर हालात सामान्य हैं।
Situation On LAC – S. Jaishankar in Lok Sabha
उन्होंने कहा कि चीन के साथ द्विपक्षीय वार्ता जारी है। एलएसी पर शांति बहाली की कोशिश की जा रही है। दोनों देश सीमा विवाद को खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। कूटनीतिक पहल की वजह से सीमा पर हालात सुधरे हैं।
उन्होंने बताया कि कोई भी पक्ष स्थिति से छेड़छाड़ नहीं करेगा और सहमति से ही सभी मसलों का समाधान किया जाएगा।
चीन से बातचीत के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सीमा पर हालात सामान्य होने के बाद ही चीन से बातचीत की गई है।