breaking news

कोलकाता – लद्दाख के तुरतुक में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लांस नायक बप्पादित्य खुटिया का शव खड़गपुर रवाना

बंगाल

लद्दाख में सड़क दुर्घटना में प्राण गंवाने वाले बंगाल के जवान बप्पादित्य खुटिया का शव आज सुबह कोलकाता हवाईअड्डे पर पहुंचा। एयरपोर्ट परिसर में श्रद्धांजलि देने के बाद शव खड़गपुर के लिए रवाना कर दिया गया।

 

बप्पादित्य खुटिया खड़गपुर शहर के बरोवेटिया क्षेत्र के रहने वाले हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, बप्पादित्य 2009 में लांसनायक के रूप में सेना में शामिल हुए थे। 28 अप्रैल को परिवार के साथ छुट्टियां मनाकर लौटे थे। शुक्रवार को सियाचिन जाते समय एक बस के शियाक नदी में गिर जाने से बप्पादित्य समेत सात जवानों की मौत हो गई थी। 

Share from here