लखीमपुर हिंसा मामले में SIT ने चार्जशीट फाइल कर दी है। 5000 पन्नों की इस चार्जशीट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है। SIT ने CJM कोर्ट में ये चार्जशीट दायर की।
आशीष मिश्रा समेत 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस चार्जशीट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के एक और करीबी वीरेंद्र शुक्ला को भी आरोपी बनाया गया। अब मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा सहित कुल 16 आरोपी हो गए हैं।
तीन अक्टूबर 2021 में लखीमपुर खीरी अचानक चर्चा में आ गया। तीन अक्टूबर को यूपी में लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में चार किसानों को एक एसयूवी कार से कुचल दिया गया था।
