Lalbazar Abhiyan – आरजीकर की घटना को 23 दिन बीत चुके हैं, हर दिन कोई न कोई संगठन रोज सड़कों पर उत्तर प्रदर्शन कर रहा है।
Lalbazar Abhiyan
आज भी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी रास्ते पर उतरें हैं। इस बार जूनियर डॉक्टरों ने न्याय की मांग को लेकर ‘लालबाजार अभियान’ बुलाया है।
दोपहर दो बजे कॉलेज स्क्वायर से मार्च शुरू हुआ और लालबाजार के लिए रवाना हो गया। इस मार्च में कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग की जा रही है।
छात्रों के हाथ में लाल गुलाब, रजनीगंधा की माला भी देखी जा रही है। छात्रों का कहना है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकाल रहें हैं और कमिश्नर के सामने जाकर कहेंगे कि आप सक्षम नहीं है इस्तीफा दीजिए।
छात्रों को रोकने के लिए बेरिकेडिंग की गई है। भारी पुलिस बल तैनात की गई है। अगर स्थिति बिगडती है तो उसके लिए आंसू गैस भी रखे गए हैं।