breaking news

Land for Job Scam – लालू यादव को कोर्ट से झटका, लैंड फॉर जॉब घोटाले में तय हुआ आरोप

बिहार

Land for Job Scam मामले में दिल्ली कोर्ट ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत अन्य के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं।

Land for Job Scam

कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने आपराधिक सिंडिकेट की तरह काम किया।

कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के बीच व्यापक आपराधिक साजिश के स्पष्ट संकेत हैं। सीबीआई केस में लैंड के बदले नौकरी देने की साजिश प्रथम दृष्टया साबित होती है।

मामले में आगे ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। इस मामले में लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, मीसा भारती और बेटे तेजस्वी यादव आरोपी हैं।

उल्लेखनीय है कि लैंड फॉर जॉब मामले में कुल 98 आरोपियों में से 52 लोगों को कोर्ट ने आरोप मुक्त किया है।

Share from here