Liluah – लिलुआ में सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई है। घटना आज सुबह एनएस रोड़ इलाके में हुई।
Liluah
स्थानीयों ने बताया कि आज सुबह बाइक सवार मध्यम गति में निकल रहा था तो उठे हुए स्लैब से बाइक टकरा गई और अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई।
बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद प्रसाशन ने और स्थानीयों ने मिलकर स्लैब को ठीक किया है।
स्थानीयों के अनुसार वार्ड 65 के उक्त स्थान पर कई समय से नाले का स्लैब खुला हुआ है। जिससे आने वाले वाहनों को भी दिक्कत होती है।