Liluah – हावड़ा के लिलुआ में बमबारी की घटना से वोटरों में दहशत देखने को मिली है। घटना बजरंगबली मार्केट इलाके में हुई है।
Liluah
बम की आवाज के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और कुछ वोटर बूथ छोड़कर भाग गए। बाद में सेंट्रल फोर्स के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पुलिस और सेंट्रल फोर्स गश्त कर रही है।
उल्लेखनीय है कि सुबह से ही हावड़ा में जगह जगह मारपीट, दो गुटों में झड़प, वोटरों को धमकाने, मकान में ताला लगाने जैसी घटनाएं हो रही है।
इससे पहले आज सुबह लिलुआ के भारतीय विद्यालय में प्रिसिडिंग ऑफिसर को थप्पड़ मारने की घटना सामने आई थी।
