Liluah – मकर सक्रांति पर खिचड़ी भोग वितरण

बंगाल

हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस ( सदर) जिला सचिव एवं बाली केंद्र तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंश राय द्वारा मकर सक्रांति के अवसर पर Liluah में खिचड़ी भोग वितरण किया गया।

Liluah

लिलुआ केस्टो बाजार में हुए इस भोग वितरण में हावड़ा जिला के तृणमूल युथ कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने मकर सक्रांति के महत्व के बारे में बताया।

वक्ताओं ने कहा कि कहा जाता है सब तीर्थ बार बार गंगा सागर एक बार, लेकिन वर्तमान सरकार ने मुड़ी गंगा पर पुल बनाना चालू कर दिया ही उससे आने वाले दिनों मे गंगा सागर यात्रा सड़क मार्ग से भी सुगम हो जायेगी,।

भोग वितरण कार्यक्रम में लगभग सात सौ लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे संदीप शर्मा, वार्ड 32 अध्यक्ष सुबीर बागानी, संतोष सिंह,

सानू संतरा, सुरेश तिवारी, कृष्णा कहार, मुकेश ठकर, सपन मुखर्जी, प्रदीप सिंह, मोनू अग्रवाल, नागेन्द्र सिंह, मुना गुप्ता, रोहित सिंह,सोनू जोशी, बॉबी राऊत सहित वार्ड 31 और 32 के तृणमूल कांग्रेस परिवार का अहम योगदान रहा।

Share from here