Liluah के भारतीय स्कूल के बूथ संख्या 176 में मतदान प्रक्रिया कई देर तक बंद रही। प्रीसाइडिंग ऑफिसर ने आरोप लगाया कि उन्हें थप्पड़ मारा गया जिसके बाद मतदान प्रक्रिया रोक दी गई।
Liluah
घटना की खबर पाकर भाजपा प्रत्याशी रथिन चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे। बाद में मतदान प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई। बीजेपी प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि यह घटना सत्ताधारी दल के नेता कैलास मिश्रा के नेतृत्व में हुई।
प्रिसिडिंग ऑफिसर गौतम मन्ना ने कहा कि पोलिंग एजेंट ने उन्हें गाल पर कई थप्पड़ मार हैं। हमला करने वाला कौन सी पार्टी से था वो नही जानते।
उल्लेखनीय है कि हावड़ा से टीएमसी के प्रसून बनर्जी के सामने बीजेपी से रथिन चक्रवर्ती मैदान में है। सीपीएम से सब्यसाची चटर्जी है।