Train Cancelled – पूर्वी रेलवे ने जनाई रोड पर रखरखाव कार्य के कारण शनिवार से लगातार तीन दिनों के लिए हावड़ा डिवीजन में कई लोकल ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।
Train Cancelled
इतना ही नहीं, कई ट्रेनों के रूट भी बदले जाएंगे। इनमें से ज़्यादातर लंबी दूरी की ट्रेनें हैं। पूर्वी रेलवे ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि 14 दिसंबर (शनिवार) से 16 दिसंबर (सोमवार) तक हावड़ा डिवीजन के जनाई रोड पर कुछ रखरखाव का काम किया जाएगा।
पूर्वी रेलवे ने कहा है कि इसके परिणामस्वरूप उस मार्ग पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी। कौन सी ट्रेनें रद्द होंगी और कौन सी एक्सप्रेस के रूट बदले जाएंगे, इसकी सूची प्रकाशित कर दी गई है।
Train Cancelled – पूर्वी रेलवे ने सूचित किया है कि शनिवार और रविवार को अप लाइन पर हावड़ा-बर्दवान की तीन जोड़ी, हावड़ा-मैसग्राम की दो जोड़ी, हावड़ा-चंदनपुर की दो जोड़ी तथा हावड़ा-गुरप और हावड़ा-बरुईपाड़ा की एक-एक लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी।
इसके अलावा सियालदह-बरुईपाड़ा लोकल ट्रेनों की एक जोड़ी भी शनिवार और रविवार को रद्द रहेगी। कॉर्ड लाइन के अलावा मुख्य लाइन पर कई लोकल ट्रेनें भी रद्द रहेंगी।
सूची में हावड़ा-मेमारी की एक जोड़ी, हावड़ा-बंडेल की तीन जोड़ी और हावड़ा शेराफुली लोकल ट्रेनों की एक जोड़ी अप और डाउन शामिल हैं। सोमवार को अप और डाउन कॉर्ड लाइन पर तीन जोड़ी लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी।
वहीं शनिवार को कोलकाता-हल्दीबाड़ी सुपरफास्ट, कोलकाता-अमृतसर, कोलकाता-अहमदाबाद, कोलकाता-पटना गरीब रथ और कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस को नैहाटी लिंक केबिन-बंडेल-बर्दवान के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
रविवार को कोलकाता-बालुरघाट और कोलकाता गाजीपुर एक्सप्रेस भी इसी रूट पर चलेंगी। सियालदह-अलीपुरद्वार इन्फैंट्री एक्सप्रेस और सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के मार्ग भी बदल दिए गए हैं।
कई ट्रेनों का मार्ग भी बर्दवान-बंडेल के रास्ते परिवर्तित कर दिया गया है। सूची में जम्मू तवी-हावड़ा एक्सप्रेस, देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस, आसनसोल-हावड़ा अग्निवीणा एक्सप्रेस, प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस,
कालका-हावड़ा मेल, मुंबई-हावड़ा मेल, धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस, जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस और देहरादून हावड़ा उपासना एक्सप्रेस शामिल है।