Lok sabha Election Voting update – लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के चुनाव में सुबह 9 बजे तक के वोट प्रतिशत सामने आ गए हैं। देश मे सुबह 9 बजे तक 10.28 % मतदान हुए हैं।
Lok sabha Election Voting update
पश्चिम बंगाल में सुबह 9 बजे तक 15.35 % मतदान हुए हैं। आरामबाग में 16.38, बनगांव में 15.19, बैरकपुर में 15.08, हुगली में 14.01, हावड़ा में 15.20, श्रीरामपुर में 14.43 और उलबेड़िया में 17.25 मतदान हुए हैं।
बिहार में 8.86, जम्मू कश्मीर में 7.63, झारखंड में 11.68, लदाख मे 10.51, महाराष्ट्र में 6.33, ओडिशा में 6.87, यूपी में 12.89 मतदान हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि आज पांचवे चरण मे पश्चिम बंगाल की 7 सीटों सहित देश की कुल 49 सीटों पर मतदान हो रहें हैं। जिसमे कई हाई प्रोफाइल सीट शामिल है।