Lok Sabha Speaker

Lok Sabha Speaker पर रार, अब विपक्ष ने भी उतारा अपना उम्मीदवार

देश

Lok Sabha Speaker – 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में स्पीकर पद को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में आम सहमति नहीं बनी है और लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव होगा।

Lok Sabha Speaker

सत्ता पक्ष ने ओम बिरला को स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया है तो वहीं विपक्ष ने के सुरेश को इस पोस्ट के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है।

स्पीकर पद के लिए दोनों उम्मीदवारों ने नामांकर दाखिल कर दिया है। पहले ऐसी खबरें थीं कि स्पीकर पद के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष में सहमति बन गई है।

विपक्ष ने ओम बिरला के नाम पर हामी भर दी है विपक्ष की तरफ से कहा गया कि वह स्पीकर पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगा लेकिन डिप्टी स्पीकर का पद उसे चाहिए।

राहुल गाँधी ने आज कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल रात जब विपक्ष के नेताओं को फोन किया था तो तमाम नेताओं ने कहा था कि स्पीकर के पद पर एनडीए के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे पर डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि डिप्टी स्पीकर को लेकर उन्होंने कहा था कि वो फोन पर इसकी जानकारी देंगे लेकिन राजनाथ सिंह की तरफ से कोई फोन नहीं गया।

Lok Sabha Speaker – इसके बाद विपक्ष ने के सुरेश को स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया।

Share