Loksabha Election – लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सेंट्रल फोर्स की 100 कंपनियां आज राज्य में आ रही हैं और बेथुन स्कूल में रहेंगे।
Loksabha Election
आठवीं कक्षा तक पठन-पाठन स्थगित रहेगा। 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों को चौथे पीरियड के बाद टिफिन में छुट्टी दे दी जाएगी। नियमित पठन-पाठन दोबारा कब शुरू होगा, इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।
इस बीच, कथित तौर पर इन बलों के आवास के लिए विभिन्न स्कूलों का चयन किया जा रहा है। इसे लेकर भी सवाल उठा रहे हैं कि ऐसा करने से स्कूली छात्रों के पढाई पर असर पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में 150 बटालियन आएगी जिसमे से 100 बटालियन आज राज्य में आ रही है।