Loksabha Election – रिश्वत कांड से चर्चा में आई टीएमसी की महुआ मोइत्रा ने कृष्णनगर से जीत हासिल कर ली है।
Loksabha Election
महुआ मैत्रा ने बीजेपी उम्मीदवार अमृता रॉय को हराकर जीत हासिल की। उल्लेखनीय है कि महुआ मोइत्रा को लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया था।
सीएम ममता बनर्जी ने तब कहा था कि झूठ बोलकर फसाकर महुआ को बाहर कर दिया लेकिन महुआ फिर से जनता के आशीर्वाद से वापस सदन में आएगी।
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष बर्धमान दुर्गापुर सीट से हार गए हैं। दिलीप घोष मेदिनीपुर सीट से लगातार दो बार सांसद रहे। इस बार दिलीप घोष को बर्दवान-दुर्गापुर केंद्र से टिकट दिया गया था।
शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से जीत हासिल हुई है। वही बीरभूम से शताब्दी रॉय की जीत हुई है उन्होंने देबतानु भट्टाचार्य को हराया।
श्रीरामपुर से तृणमूल प्रत्याशी कल्याण बनर्जी की जीत हुई है। 1 लाख से ज्यादा वोटों से उनकी जीत हुई है। बांकुड़ा से भाजपा के सुभाष सरकार को हार का सामना करना पड़ा है।
हावड़ा से टीएमसी के प्रसुन बनर्जी की जीत हुई है। उन्होंने रथिन चक्रवर्ती को हराकर जीत हासिल की है।