Lottery scam – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लॉटरी धोखाधड़ी मामले में शुक्रवार को भी तलाशी अभियान जारी रखा।
Lottery scam
कोलकाता के लेक मार्केट और एक अन्य जगह की तलाशी ली जा रही है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, लेक मार्केट में प्रिंस गुलाम मोहम्मद रोड पर एक शख्स के फ्लैट से 3 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं।
पैसे गिनने की मशीन भी लाई गई है। ईडी की एक और टीम शहर में दूसरी जगह तलाश कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक वहां भी पैसे गिनने की मशीन ले जाए गई है। आरोप है कि लॉटरी के जरिए करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई।
वहीं धोखाधड़ी के इस मामले में बड़े लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। मामले की जांच के लिए दिल्ली से ईडी की विशेष टीम आई है।
कल से ही एयरपोर्ट से सटे लेक मार्केट और माइकल नगर में सर्च ऑपरेशन जारी है। माइकल नगर में लॉटरी प्रिंटिंग कार्यालय और कारखाना है। वहां भी तलाशी ली गयी।