breaking news

Lucknow Murder Case – सिरफिरे बेटे ने मां और 4 बहनों को उतारा मौत के घाट, लखनऊ हत्याकांड….

उत्तर प्रदेश

Lucknow Murder Case – नए साल की शुरुआत में ही लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सिरफिरे ने परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

Lucknow Murder Case

हैरान करने वाली बात ये है कि इस वारदात को घर के ही एक सदस्य ने अंजाम दिया है। परिवार के पांचों सदस्यों का शव लखनऊ के होटल शरणजीत में मिला।

मामला थाना नाका क्षेत्र से है, जहां अरशद नाम के युवक ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। हत्या करने की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है।

आरोपी अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।अरशद ने अपनी माँ और चार बहन 9 साल की आलिया, 19 साल की अल्शिया, 16 साल की अक्सा और 18 साल की रहमीन की हत्या की।

शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी पांच लोगों को खाने में नशीला पदार्थ दिया गया, फिर उनके हाथ की नसों को काट कर मौत के घाट उतार दिया गया।

परिवार आगरा से आया था और लखनऊ के होटल शरणजीत के रूम नंबर- 109 में 30 दिसंबर से ठहरा हुआ था

Share from here