LVM3-M6 Bluebird Block-2 Satellite Launch – श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ISRO ने आज सुबह LVM3-M6 रॉकेट से अमेरिकी सैटेलाइट ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 लॉन्च किया।
LVM3-M6 Bluebird Block-2 Satellite Launch
6,100 किलोग्राम वजन वाला यह ब्लूबर्ड सैटेलाइट भारत की धरती से लॉन्च किया गया अब तक का सबसे भारी उपग्रह है।
इस लॉन्च के साथ ही मोबाइल कनेक्टिविटी की दुनिया में एक नई क्रांति आएगी। एनसिल ने अमेरिका की एएसटी स्पेस मोबाइल कंपनी के साथ यह ऐतिहासिक समझौता किया है।
ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 का सबसे खास फीचर इसका एंटीना है। इसमें 223 वर्ग मीटर का विशाल फेज्ड एरे लगा है। यह साइज में किसी छोटे घर जितना बड़ा है।
यह मिशन दुनिया भर में सीधे मोबाइल कनेक्टिविटी देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका मतलब है कि अब बिना टावर के भी आपके फोन में नेटवर्क आएगा।
इस मिशन से सैटेलाइट स्पेस से सीधे आपके मोबाइल पर 4जी और 5जी की सुविधा देगा। इससे वॉयस कॉल और वीडियो कॉल करना आसान हो जाएगा।साथ ही टेक्स्ट मैसेज और स्ट्रीमिंग भी बिना किसी रुकावट के हो सकेगी।
प्रक्षेपण से पहले इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने 22 दिसंबर को तिरुमला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की थी।
