breaking news

M S Swaminathan का 98 साल की उम्र में निधन, हरित क्रांति के थे जनक

देश

भारत के महान कृषि वैज्ञानिक M S Swaminathan का 98 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया है। उनका जन्म 7 अगस्त, 1925 को हुआ था। उन्हें भारत में हरित क्रांति के जनक के तौर पर जाना जाता है।

M S Swaminathan

स्वामीनाथन डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के वैज्ञानिक थे। उन्होंने 1972 से लेकर 1979 तक ‘इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च’ के अध्यक्ष के तौर पर भी काम किया। कृषि क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से नवाजा था।

Share from here