breaking news

Maa Flyover – मा फ्लाईओवर पर रात में 5 घंटे बन्द रहेगा यातायात

कोलकाता

Maa Flyover – मा फ्लाईओवर पर रात में पांच घंटे तक यातायात बंद रहा। रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी प्रकार का यातायात बंद रहेगा।

Maa Flyover

कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने निर्देश जारी कर बताया है कि केएमडीए पार्क सर्कस से मदर फ्लाईओवर के पूर्व की ओर बाईपास सेक्शन पर रखरखाव का काम शुरू हो रहा है।

इस कारण गुरुवार से हर रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी तरह का यातायात बंद रहेगा। यह आदेश रखरखाव कार्य पूरा होने तक प्रभावी रहेगा।

उन पांच घंटों के दौरान, जो वाहन मां फ्लाईओवर से ईएम बाईपास रोड पर जाना चाहते हैं, वे पार्क सर्कस सेवन प्वाइंट क्रॉसिंग, सुरभि एवेन्यू, दरगाह रोड और ब्रिज नंबर 4 के माध्यम से बाईपास रोड ले सकेंगे।

Share from here