मदन मित्रा ने शोकॉज के बारे मे कहा कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया, कोई पाप नहीं किया। अगर पार्टी शोकॉज करती है तो मैं जवाब दूंगा। अगर लोग कहते हैं कि मैंने गलत किया है, तो मैं माफी मांगूंगा। मेरे दिल में अभिषेक, मेरी आंखों में ममता है।
अगर मुझे हटाया जाएगा तो मैं सिनेमा में जाऊंगा। अभिषेक बनेर्जी के अनुगामियों द्वारा वन मैन वन पोस्ट के शेयर किए जाने के सवाल में मदन मित्र ने कहा कि मैं अभिषेक का अनुगामी नही हूँ। अभिषेक मेरे छोटे भाई की तरह हैं पर मैं उनका अनुगामी नही हूँ।