Madhyamik Exam 2024 – पश्चिम बंगाल बोर्ड की साल 2024 की माध्यमिक परीक्षा आज से शुरू हो रही है। परीक्षा 12 फरवरी को समाप्त होगी।
Madhyamik Exam 2024
इस बार 9 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इस बार माध्यमिक के समय में बदलाव किया गया है। अब तक परीक्षा सुबह 11:45 बजे शुरू होती थी और दोपहर 3 बजे ख़त्म होती थी।
Madhyamik Exam 2024 – इस बार परीक्षा सुबह 9.45 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1 बजे खत्म होगी। बोर्ड के परीक्षा विभाग से संपर्क करने के लिए ई-मेल आईडी examwbbse@gmail.com है।
इस बार प्रश्न पत्र के प्रत्येक पृष्ठ पर हिडेन कोड रहेगा। यदि कोई अभ्यर्थी प्रश्न पत्र के पृष्ठ की तस्वीर लेता है तो वह कोड बता देगा कि यह किसका प्रश्न पत्र है।
यदि यह पता चल गया कि प्रश्नपत्र किसका है तो उसकी इस वर्ष की परीक्षा रद्द की जा सकती है।