Madhyamik Exam Paper Leak – माध्यमिक परीक्षा के पहले ही दिन पेपर लीक हो गया है।
Madhyamik Exam Paper Leak
परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही प्रथम भाषा का प्रश्न पत्र कई लोगों के मोबाइल फोन पर पहुंच गया।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तक जैसे ही खबर पहुंची तो बोर्ड ने कार्रवाई की। त्वरित खोज शुरू हो गई है।
बोर्ड सूत्रों के मुताबिक परीक्षा खत्म होने से पहले ही आरोपियों का पता चल गया। बोर्ड ने जांच के बाद 2 छात्रों की पहचान की है जिनके माध्यम से यह प्रश्न सामने आया है।
व्हाट्सएप पर जो तस्वीर वायरल हो रही है वह प्रश्नपत्र के दूसरे पेज की तस्वीर है. 1.13 से 2.1.2 तक के प्रश्न वहां हैं।
उल्लेखनीय है कि इस बार पेपर में सीक्रेट कोड है जिससे पता चल जाएगा कि उक्त पेपर किसको मिला था।