माध्यमिक परीक्षा में दो छात्र संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर आएं हैं। बांकुड़ा के राम हरिपुर रामकृष्ण मिशन के अर्नब घराई और बर्दवान सीएमएस स्कूल के रौनक मंडल नें सयुक्त पहला स्थान प्राप्त किया है। अर्नब और रौनक दोनों को 693 अंक मिले।
कोलकाता के पाठभवन स्कूल छात्र श्रुतर्षि त्रिपाठी 690 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। 11 लोगों ने पांचवां स्थान हासिल किया है।