breaking news

MahaKumbh – महाकुंभ जाने वाले ध्यान दें, कई ट्रेनें रद्द

उत्तर प्रदेश देश

MahaKumbh – प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। आज मौनी अमावस्या और तीन फरवरी को बसंत पंचमी के शाही स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग संगमनगरी पहुंच रहे है।

Mahakumbh Train

ऐसे में प्रयागराज में अपार भीड़ होने की संभावना है। भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसमें कुछ डायरेक्ट और कुछ आस पास के स्टेशनों में जाने वाली ट्रेने शामिल है।

30 जनवरी को कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है। दिल्ली से कामाख्या जाने वाली 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, बिहार के जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल आने वाली 12487 सीमांचल एक्सप्रेस,

नई दिल्ली से पुरी जाने वाली 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दिल्ली के आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस, हावड़ा से बीकानेर जाने वाली 22307 हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस,

झारखंड के मधुपुर से आनंद विहार आने वाली बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर एक्सप्रेस और आसनसोल से गुजरात के भावनगर जाने वाली 12965 पारसनाथ एक्सप्रेस शामिल हैं।

Mahakumbh – इसी तरह हावड़ा से धनबाद, गया, मुगलसराय, इलाहाबाद होते हुए हरियाणा के कालका जाने वाली 12311 कालका मेल आगामी 31 जनवरी को नहीं चलेगी। इसे कैंसिल कर दी गई है।

इसके एक दिन बाद यानी एक फरवरी को कामाख्या से आनंद विहार आने वाली 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और अलीपुर दुआर से दिल्ली आने वाली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस नहीं चलेगी। 2 और 3 फरवरी 2025 को प्रयागराज होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनें कैंसिल हैं।

Mahakumbh – इनमें गया से नई दिल्ली आने वाली 12397 महाबोधि एक्सप्रेस, भागलपुर से आनंद विहार आने वाली 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस और आनंद विहार टर्मिनल से रीवा जाने वाली 12428 रीवा एक्सप्रेस शामिल हैं।

Share from here