Mahalaya

Mahalaya पर गंगा घाटों में तर्पण करने उमड़ी भीड़

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। पितृ पक्ष के अंतिम दिन Mahalaya के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपने पूर्वजों के निमित्त तर्पण करने के लिए गंगा घाटों पर पहुंचे।

Mahalaya

श्राद्ध कर्म आदि कराने के लिए गंगा घाटों पर सुबह चार बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया। इस दिन लोगो ने घाट पर पण्डों से पूर्वजों का श्राद्ध कर्म करवा कर नदी में तर्पण किया।

Mahalaya

अन्य जिलों से आये पण्डों ने भी घाट पर पूर्वजों को तर्पण देने आए लोगों की पूजा करवाई।

महालया के अवसर पर जहां बड़ी संख्या में व्यक्तिगत रूप से तर्पण किया गया वहीं कई सामाजिक संस्थाओं की ओर से सामूहिक तर्पण, पूजा आदि किये गए।

विप्र फाउंडेशन पश्चिम बंगाल द्वारा सर्व आत्माओं के कल्याणार्थ जगन्नाथ घाट पर तर्पण किया गया।

इस अवसर पर महासचिव राजकुमार व्यास, पार्षद महेश शर्मा सहित अनेक समाज जन शामिल हुए। तर्पण के बाद पूजा तथा गीता पाठ किया गया।

Share from here