महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से जारी सियासी संकट और गहरा गया है। महाराष्ट्र सरकार के लिए कल परीक्षा की घड़ी है। दरअसल, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। इस विशेष सत्र में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच फ्लोर टेस्ट होगा। महा विकास आघाड़ी सरकार को इस दौरान बहुमत साबित करना होगा।
वहीं, राज्यपाल के फैसले के खिलाफ शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करने का एलान किया है। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कि हम महाराष्ट्र के राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट बुलाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। राउत ने कहा कि यह एक गैरकानूनी गतिविधि है क्योंकि हमारे 16 विधायकों की अयोग्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
Post Views: 313