breaking news

Maheshtala – रणक्षेत्र बना महेशतला, पत्थरबाजी, आंसू गैस….

कोलकाता

Maheshtala – महेशतला के रवींद्रनगर थाना क्षेत्र में दुकानें लगाने को लेकर दो व्यवसायी संगठन में झड़प हो गई।

Maheshtala

देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और रणक्षेत्र जैसी स्थिति हो गई है। दोनों तरफ से पत्थरबाजी हो रही है, दुकानों में तोड़फोड़ की गई है।

लोगों ने एक बाइक में आग भी लगा दी गई। गुजरने वाली गाड़ियों पर भी पत्थरबाजी की गई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थिति अब भी तनावपूर्ण है।

Share from here