योग द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रोगों का निवारण – मीनादेवी पुरोहित

सामाजिक

माहेश्वरी सेवा समिति (अंतर्गत महेश्वरी सभा) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर का विधिपूर्वक उद्घाटन करते हुए कोलकाता कॉरपोरेशन के वार्ड नंबर 22 की पार्षदा मीनादेवी पुरोहित ने कहा कि आज के युग में मानसिक और शारीरिक दोषों का निवारण करने के लिए योग अति आवश्यक है संस्था के इस कार्य के लिए उन्होंने अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।

माहेश्वरी सभा के सभापति बुलाकी दास मिमाणी ने कहा कि समाज को स्वस्थ और सुदृढ़ रखने के लिए योग अति आवश्यक है और यह कार्य निरंतर करते रहना होगा।

समिति के उपसभापति दिनेश बिहानी ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा की योग विश्व के लिए एक वरदान है इसको समझाने के लिए संस्था निरंतर कार्यरत रहेगी और योगाचार्य राजेश व्यास का विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि इनके सानिध्य से ही यह कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम का संचालन समिति के मंत्री अरुण कुमार सोनी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कविता सादानी, जयंत डागा, किशोर दमानी, पंचानन भट्ठड, घनश्याम सादानी, सुरेंद्र काबरा आदि ने सहयोग दिया।

Share