Rameswaram Cafe Blast mamata banerjee

Mamata Banerjee ने बोला भाजपा पर हमला, कहा – पीएम मोदी दूसरों पर आरोप लगाते हैं, खुदको देखना चाहिए आईना

बंगाल

Mamata Banerjee ने आज अलीपुर द्वार लोकसभा क्षेत्र के लिए सभा की यहां से सीएम ने सीधे तौर पर भाजपा पर हमला बोला।

Mamata Banerjee

उन्होंने कहा कि हमारे उम्मीदवार और भाजपा के उम्मीदवार में बहुत फर्क है। सीएम ने कहा कि हमारे उम्मीदवार एक अच्छे इंसान है जबकि उनके उम्मीदवार क्या-क्या नहीं है।

सीएम ने कहा कि पीएम कल आए थे और गृह राज्य मंत्री के समर्थन में सभा की। दूसरों को भ्रष्टाचारी कहने वाले खुद आईना देखें।

Mamata Banerjee ने कहा कि जिसे हमने निकाल दिया जिसने खून किया, दंगा किया, बम मारे, लोगों का पैसा खाया जिसके खिलाफ इतने केस है उसे गृह राज्य मंत्री बना दिया। ये एक कलंक है।

सीएम ने बिना नाम लिए देबाशीष धर पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिसके कहने पर सितलकुची में गोली चलाई गई 4 लोगों की मौत हुई उसे बीरभूम से टिकट दे दिया गया।

Mamata Banerjee ने कहा कि पीएम ने कहा था कि सन्देशखाली और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई है। सन्देशखाली को लोकल घटना बताते हुए सीएम ने कहा कि हमने कार्रवाई की लोगों की जमीन लौटाई।

हमारी पुलिस ने शाहजहां और अराबुल को गिरफ्तार किया। आपने क्यों गुंडों को गिरफ्तार नही किया। सीएम ने पूछा कि भाजपा और मोदी कितने बार हाथरस गए?

सीएम ने बिलकिस, पहलवान साक्षी, गुजरात दंगों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आप कहते है भ्रष्टाचार हुआ है तो श्वेतपत्र जारी कीजिये और बताइए कि गुजरात, यूपी और बंगाल में क्या भ्रस्टाचार हुआ।

सीएम ने कहा कि बीजेपी की गारंटी जीरो है। यहां जीतकर भी उन्होंने यहां के लिए कुछ नही किया। सीएम ने कहा कि टीएमसी के अलावा किसी ओर को वोट देना मतलब भाजपा को वोट देना है।

सीएम ने अभिजीत गंगोपाध्याय पर हमला बोलते हुए कहा कि एक व्यक्ति ने विचार व्यवस्था की कुर्सी पर बैठकर लोगों की नौकरी खाई अब लोग उनकी नौकरी खाएंगे। छात्र नेता देवांशु उन्हें हराएंगे।

Share from here