ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज, बाबुल सुप्रियो बन सकते हैं मंत्री

बंगाल

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं।

 

कैबिनेट में फेरबदल के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी से टीएमसी में शामिल हुए बालीगंज के विधायक बाबुल सुप्रियो का नाम सबसे आगे चल रहा है। उनके टीएमसी में शामिल होने के बाद से ही उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की अटकलें लग रही हैं. उन्हें मंत्री के रूप में काम करने का लंबा अनुभव भी है।

 

सूत्रों का कहना है कि एसएससी भर्ती घोटाले ममता बनर्जी मंत्रिमंडल के दो मंत्री उद्योग और तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी पर लगे आरोपों से सीएम ममता बनर्जी नाराज बताई जा रही हैं। विपक्ष ममता बनर्जी सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है. ऐसे में मंत्रिमंडल में फेरबदल का ममता बनर्जी फैसला ले सकती हैं.

Share from here